Nalanda News (नालंदा न्यूज) बिहारशरीफ | जिले के फर्जी शिक्षकों पर प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की गाज गिर रही है। अकेले करीब 2 महीने के भीतर Nalanda जिले के 38 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज (FIR on fake teachers in Nalanda) की जा चुकी है। जबकि, मुकदमा दर्ज होने के डर से 50 से अधिक शिक्षक नौकरी से त्याग पत्र देकर चले गए हैं।
हालांकि, विभागीय सूत्रों का मानना है कि अब उनका त्याग पत्र देना उनके किसी काम आने वाला नहीं है। क्योंकि, विभाग ने फर्जी शिक्षकों को पहले मोहलत दे चुकी है। उस वक्त रिजाइन देने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता।
लेकिन, अब छूट का समय खत्म हो चुका है। निगरानी अंवेषण ब्यूरो (Surveillance Investigation Bureau, Bihar) के इंस्पेक्टर लाल मोहम्मद ने अलग-अलग थानों में सभी फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज करवाई है। सबसे अंतिम प्राथमिकी 4 मार्च को तीन शिक्षकों के खिलाफ छबिलापुर(Chhabilapur Police Station), राजगीर (Rajgir Police Station) व खुदागंज (Khuadaganj Police Station) थाने में दर्ज हुई है।
इसे भी पढ़ें : नालंदा में 31 करोड़ की लागत से बनेंगे 3 सरकारी कार्यालय, जानिए कहां कौन सा भवन बनेगा…
अभी भी प्रमाण पत्रों के जांच का चल रहा काम
नालंदा डीईओ (Nalanda District Education Officer) केशव प्रसाद ने बताया कि जिन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, जिले में केवल इतने ही शिक्षक फर्जी नहीं हैं। बल्कि, इन सबों के अलावा अन्य दर्जनों शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है। इसमें से बहुत सारे शिक्षकों का शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र शक के घेरे में है। जांच का काम पूरा होने के बाद जो जाली प्रमाण पत्र पर बहाल हुए होंगे, उन सबों पर कार्रवाई की जाएगी। छठे चरण के शिक्षक नियोजन के समय लिए गए प्रमाण पत्रों के जांच का काम भी अभी तक जारी है।
इन शिक्षकों पर दर्ज हुई है प्राथमिकी:
मीना कुमारी, गीता कुमारी, हेमलता कुमारी, सौरभ कुमार, मोनी कुमारी, सरस्वती कुमारी सिन्हा, धर्मेन्द्र कुमार, मुन्नी कुमारी, सुनीता कुमारी, रमेश कुमार, संगीता कुमारी, सुनील कुमार, पंकज कुमार, सुमन कुमारी, सुगंधा कुमारी, स्वाति सिंह, अर्चना कुमारी, अभिषेक, निभा कुमारी, मनोज कुमार सुमन, मनन्जय कुमार, आशुतोष कुमार, अजीत कुमार, मंजू सिन्हा, राम निवास, दीपक कुमार, राकेश कुमार, नरेश प्रसाद, श्वेता कुमारी, खुशबू कुमारी, संजीत कुमार, कुमार प्रभात शंकर, शशिकला सिन्हा व बबीता कुमारी।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।