Pawapuri Mahotsav: सीएम नीतीश कुमार ने किया पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन,बिना कुछ बोले कार्यक्रम से निकले

Pawapuri Mahotsav: नालंदा में भगवान महावीर के 2549वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस महोत्सव को नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा।

सीएम नीतीश ने जल मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की

कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पावापुरी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले जल मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने कीर्ति स्तंभ के समक्ष झंडारोहण किया।

बिना एक शब्द बोले कार्यक्रम से निकले नीतीश कुमार

झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा, करुणा और शांति का मार्ग दिखाया है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते हुए कार्यक्रम से निकल गए।

भगवान महावीर की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गईं

पावापुरी महोत्सव के उद्घाटन से पहले दिगंबर जैन मंदिर से जैन समाज द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालकी में सवार कर भगवान महावीर की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में काफी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुओं के अलावा अन्य श्रद्धालु भी शामिल थे। कलश में पवित्र जल भरकर कलश को पावापुरी महोत्सव मंच स्थल पर स्थापित किया गया।

शोभायात्रा के बाद पावापुरी महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम शामिल हैं। महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से जैन समाज के श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

2 महीने में नालंदा के 38 शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, जानिए वजह

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment