बिहारशरीफ में सड़कों के पास अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी

बिहारशरीफ नगर निगम ने शहर की सड़कों के पास बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नगर निगम ने 100 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है। नोटिस में अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने पर नगर निगम बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर देगा।

बिहारशरीफ नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने बताया कि शहर की 15 सड़कों की मरम्मत के लिए चयन किया गया है। इन सड़कों के पास अवैध निर्माणों को हटाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

बिहारशरीफ में सड़कों के पास अवैध निर्माण पर कार्रवाई

टीमें छठ के बाद से अवैध निर्माणों को चिह्नित करना शुरू कर देंगी। नोटिस का पालन नहीं करने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए दो टीम बनाई गई हैं। एक टीम नगर निगम की और दूसरी टीम अंचल कार्यालय की है।

सीएम समाधान यात्रा के दौरान मिले आवेदन पर शहर की 45 सड़कों को चकाचक करने की योजना है। पहले चरण में चयनित 15 सड़कों की मापी हो चुकी है। अन्य सड़कों की मापी जल्द ही शुरू की जाएगी।

इन सड़कों के पास कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया है। इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की इस कार्रवाई से शहर में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

इन क्षेत्रों के अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजा गया है:

  • बड़ी पहाड़ी तिराहा से छोटी पहाड़ी होते मोगलकुआं मेन रोड तक
  • नवाब रोड से सालुगंज होते मणिराम अखाड़ा होते कटरा नदी मोड़ तक
  • नईसराय मोड़ से रेलवे स्टेशन होते हुए रेलवे गुमटी तक
  • अस्पताल मोड़ से बड़ी पहाड़ी तिराहा होते हुए मामु भगिना तक
  • मितु बस स्टैंड के बगल से नालंदा कॉलोनी एवं शिवपुरी होते नाला रोड सामुदायिक भवन तक
  • बिचलीखंदक से सकुनत होते हुए स्टेशन जाने वाली रोड तक
  • चंद्रप्रकाश के मकान से होते अपना मैरेज हॉल होते रविशंकर स्टोर होते एनएच 31 तक 15 फीट से उपर रोड
  • खंदक मोड़ के बग से बैगनाबाद एनसीसी कार्यालय होते हुए कल्याणपुर मोड़ तक
  • टेलीफोन एक्सचेंज रोड के गुलजारे इब्राहिम से रांची रोड गुप्ता फर्नीचर तक
  • भारत गैस गोदाम के दक्षिण से पानी टंकी होते भिमुहानी कोना गैरेज तक
  • मंगलास्थान रोड के बढ़वा स्थान चिमनी पर से सामने दक्षिण कुआं होते एनएच 31 तक

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

2 महीने में नालंदा के 38 शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, जानिए वजह

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment