Biharsharif News: बिहारशरीफ के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में टॉप करने वाले तीन मेधावी छात्रों को पटना में सम्मानित किया जाएगा। देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर 3 दिसंबर को मेधा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा ज्ञान भवन में छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले छात्रों में मैट्रिक परीक्षा में दल्लूबिगहा हाईस्कूल की अर्पिता कुमारी, संजू कुमारी और राम परीक्षा सिंह यादव हाईस्कूल मुबारकपुर के कृष्ण कुमार शामिल हैं। अर्पिता ने 479 अंक लाकर राज्य में सातवीं रैंक हासिल की थी। संजू कुमारी ने 484 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। कृष्ण कुमार ने 480 अंक लाकर छठे स्थान पर रहे थे।
इंटरमीडिएट परीक्षा में बापू प्लस-टू हाईस्कूल चंडी के सौरभ कुमार और रघुवंश प्रसाद सिंह कॉलेज हरनौत के हिमांशु कुमार को सम्मानित किया जाएगा। सौरभ कुमार ने 469 अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था। हिमांशु कुमार ने 472 अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
सम्मान समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। छात्रों को लैपटॉप और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सम्मान समारोह के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को 2 दिसंबर को पटना बुलाया गया है। इस दिन उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय उन्हें आने-जाने का वाहन किराया भी दिया जाएगा। छात्रों को वर्ष 2023 में पास होने का एचएम से अभिप्रमाणित कोई प्रमाणपत्र लेकर आना होगा।
इस सम्मान समारोह से बिहारशरीफ के मेधावी छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। वे अपने भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
2 महीने में नालंदा के 38 शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, जानिए वजह