नालंदा में 31 करोड़ की लागत से बनेंगे 3 सरकारी कार्यालय, जानिए कहां कौन सा भवन बनेगा…

बिहारशरीफ। कोरोना संक्रमण (Covid-19) से बचाव व सुरक्षा को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया, जिससे विकास कार्य ठप हो गया है। सरकार से मिले निर्देश के बाद भवन निर्माण प्रमंडल ने रुके हुए सरकारी कार्यालयों एवं भवनों के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें करीब 31 करोड़ की लागत से हिलसा में दो सरकारी कार्यालयों का भवन एवं बिहारशरीफ के मघड़ा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) का निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया समाप्त होगी है।

संवेदक को कार्य करने का आदेश निर्गत भी कर दिया गया है। हिलसा स्थित सरकारी कार्यालयों के भवन निर्माण कार्य को एक साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि मघड़ा में बननेवाला ITI के निर्माण कार्य को डेढ़ वर्षों में पूरा किया जाना है।

कहां-कहां कौन सा भवन बनेगा

हिलसा अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा। यह भवन ग्राउंड फ्लोर सहित दो मंजिला होगा। इनमें अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस भवन का निर्माण कार्य दो से तीन दिनों में शुरू कर दिया जायेगा।

वहीं हिलसा में ही हिलसा प्रखंड कार्यालय (BLOCK) का निर्माण कार्य कराया जायेगा, जिस पर करीब नौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। यह कार्यालय भवन भी दो मंजिला होगा तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाएं, उपलब्ध रहेंगी। इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। इसे एक वर्ष के भीतर निर्माण कार्य को पूरा कराने का टारगेट रखा गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल, बिहारशरीफ का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने से निर्माण कार्य बंद हो गया था। तीनों सरकारी भवनों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जायेगा। अगले वर्ष तक छात्राओं के लिए आइटीआइ (ITI) भवन बनकर तैयार हो जायेगा। संवेदक को कार्य आवंटन कर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

बिहारथरीफ के मघड़ा में बनेगा ITI

बिहारशरीफ- एकंगरसराय रोड में मघड़ा गांव के समीप छात्राओं के लिए आइटीआइ का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। विभाग को जमीन उपलब्ध हो गया है। इस पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस भवन का निर्माण कार्य 18 महीना में पूरा कर लिया जायेगा।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment