बिहारशरीफ । लॉकडाउन समाप्ति होने के बाद शहर में अचानक भीड़ बढ़ गयी, जिससे सभी चौक-चौराहों पर जाम लगना नियति बन गयी है। जाम लग जाने से लोग घंटों फंसे रहते हैं। इस जाम का ज्यादा असर भरावपर चौराहा, पुल पर चौराहा, खंदक पर तिराहा, सोहसराय तिराहा, नयीसराय चौराहा आदि इलाका दिन में कई बार जाम से त्रस्त रहता है। इन इलाकों में सब्जी बेचने वाला, ठेला लगाने वाला लोग सड़क किनारे ही खड़े होकर अपना व्यापार करते हैं, जिससे चौड़ी सड़क भी संकीर्ण हो जाती है और वाहन तो दूर पैदल चलने वालों के लिए भी मुश्किल हो जाता है।
यातायात थानाध्यक्ष जय गोविंद यादव ने सड़क जाम से मुक्ति दिलाने की पहल शुरू कर दी है, ताकि आम लोग किसी भी समय किसी भी इलाके में आराम से बेफिक्र होकर मार्केटिंग कर सकें और अत्र-तत्र जा सके। इसके तहत भरावपर चौराहा से पोस्ट ऑफिस होते हुए आलमगंज से होते हुए बिजली खंदक से लेकर खंदक मोड़ तक सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को हटाया। साथ ही सड़क के दोनों ओर लगाये गये ठेला वालों को हटाते हुए सख्त निर्देश दिया।
शनिवार से चार पहिया वाहन का प्रवेश वर्जित
शनिवार से कोई भी ठेला सड़क किनारे नहीं लगायेगा और सड़क छोड़कर ही सब्जी वाले अपना खोमचा लेकर सब्जी बेचेंगे। इसके अलावा शहर के पुल पर चौराहा से होते हुए आलमगंज पोस्ट ऑफिस से भरावपर तक कोई भी चार पहिया वाहन सुबह 8:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक इन इलाकों में प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही सड़क किनारे कोई भी बाइक लगाकर इधर उधर नहीं जायेगा। गश्ती के दौरान नो पार्किंग जोन में लगे वाहनों को पकड़ा जायेगा और उस पर जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।
यातायात थानाध्यक्ष की इस पहल को शहरवासियों ने सराहा
यातायात थानाध्यक्ष जय गोविंद यादव की इस पहल पर शहरवासियों ने इनके कार्यों को सराहा और कहा कि ऐसे ही हालत शहर में सब दिन रहे तो हम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। यातायात थानाध्यक्ष ने अपने गश्ती वाहन से माइक से उद्घोषणा करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते हुए कहा कि आम नागरिकों की सहयोग से ही शहर की सड़कों को जाम मुक्त कराया जा सकता है। आम लोग सहयोग करेंगे तभी शहर जाम मुक्त दिखेगा।
उन्होंने यह भी उद्घोषणा की कि भरावपर चौराहा से खंदक पर तक जाम लगाने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी। साथ ही शहर में जो भी मोटरसाइकिल, स्कूटी से चलते हैं वह हेलमेट लगाकर अवश्य चलें नहीं तो पकड़े जाने पर परिवहन एक्ट के तहत 1000 रुपये जुर्माने की वसूली होगी। आम लोग जब घर से बाइक या स्कूटी लेकर बाहर निकले तो मुंह में मास्क और सिर पर हेलमेट पहनकर निकलें।