नालंदा : चंडी के वीरनावां में नहीं, पोराजित में बनेगा पॉवर सबस्टेशन, जानिए क्यों बदलनी पड़ी जगह ??

बिहारशरीफ | चंडी प्रखंड के वीरनावां गांव के पास बनने वाले पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में जमीन का पेच लग गया है। पहले जिस जगह पर पीएसएस बनाने के लिए जमीन चिह्नित की गयी थी, वह जलस्रोत की निकली। चंडी सीओ ने एनओसी देने से साफ इनकार कर दिया। गांव के आसपास दूसरी सरकारी जमीन नहीं मिलने पर जगह बदल दी गयी है।

अब करीब एक किलोमीटर दूर लोदीपुर-पोराजीत में पावर सब स्टेशन बनाया जाएगा। गांव के स्कूल के पास जमीन भी चिह्नित की गयी है। सीओ से अनुमति भी मिल गयी है। जमीन की मापी और नक्शा बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

10 एमवीए होगी क्षमता, निर्माण पर खर्च होगा 6.50 करोड़

स्टेट प्लान से बनने वाले पीएसएस के निर्माण पर करीब 6 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे। इसकी क्षमता 10 एमवीएम होगी। 5 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगेंगे। एजेंसी का चयन कर लिया गया है। परंतु, जमीन नहीं मिलने से निर्माण कार्य रुका हुआ था। अब लोदीपुर-पोराजीत में जगह मिलने से काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। एक साल निर्माण कार्य पूरा कर बिजली की आपूर्ति शुरू कर देने का लक्ष्य रखा गया है।

चंडी के साथ हरनौत के 50 गांवों को बिना रुकावट मिलेगी बिजली

नये पीएसएस के चालू हो जाने पर चंडी के साथ ही आसपास के हरनौत प्रखंड के करीब 50 गांवों को बिना रुकावट बिजली मिलने लगेगी। पीएसएस में घर, प्रतिष्ठान व उद्योग धंधे के लिए अलग और खेती के लिए अलग से फीडर बनेंगे।

क्या कहतें है अधिकारी

निर्मल कुमार (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बिजली बोर्ड, बिहारशरीफ) का कहना है कि वीरनावां के पास पीएसएस बनाने के लिए जमीन नहीं मिल सकी। इस वजह से लोदीपुर-पोराजीत गांव में जमीन चिह्नित की गयी है। चंडी सीओ द्वारा जमीन की मापी और नक्शा बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

घटेगा चंडी पीएसएस से लोड

चंडी प्रखंड में अभी एक पीएसएस है। इसी से प्रखंड मुख्यालय और गांवों को बिजली मिलती है। वीरनावां में पीएसएस बन जाने पर चंडी पीएसएस से लोड घटेगा। बिजली के ब्रेकडॉन होने की शिकायतें कम होंगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

जल्द होगा तेल्मर पीएसएस से बिजली की आपूर्ति

हरनौत प्रखंड के तेलमर में पीएसएस का निर्माण कार्य चल रहा है। चहारदीवारी और मिट्ठी भराई का काम पूरा हो चुका है। कंट्रोल रूम बनाने का काम अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि जल्द ही बिजली की आपूर्ति होने लगेगी। इसके अलावा इस्लामपुर के जैतीपुर और एकंगरसराय के कोशियावां में पीएसएस बनने हैं। दोनों जगहों पर चहारदीवारी का निर्माण चल रहा है।

source- Hindustan

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

1 thought on “नालंदा : चंडी के वीरनावां में नहीं, पोराजित में बनेगा पॉवर सबस्टेशन, जानिए क्यों बदलनी पड़ी जगह ??”

Leave a Comment