बिहारशरीफ | जिलेभर में शिक्षक बहाली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग में बहाली को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। जिले में कुल 3,207 शिक्षकों की बहाली होनी है। उसमें सामान्य वर्ग के 2,075 तो उर्दू के 497 शिक्षकों के पद खाली हैं। जबकि, स्नातक ग्रेड के कुल 635 शिक्षक बहाल किए जाएंगे।
जिला शिक्षा विभाग बहाली की कर रहा तैयारी
स्थापना डीपीओ अरिंजय कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से अभी तक हमलोगों के पास किसी प्रकार का पत्र नहीं आया है। बावजूद बैठक के माध्यम से सभी बीईओ व अन्य संबंधित शिक्षकों को तैयार रहने का आदेश दिया गया है। स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि बहाली प्रक्रिया की एक-एक चीज स्पष्ट होनी चाहिए। इस दौरान किसी को किसी प्रकार की शिकायत का मौका न दिया जाए। अपनी ओर से तैयारी पूरी रखें। पत्र आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
सामान्य के 2,075 तो उर्दू के 497 शिक्षकों के पद हैं खाली
उन्होंने बताया कि सामान्य व उर्दू शिक्षकों को मिलाकर 2,572 शिक्षकों की बहाली में सामान्य पिछड़ा वर्ग के 125 तो उर्दू में 30, महिला पिछड़ा वर्ग में 124 तो उर्दू में 30, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 186 तो उर्द में 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला में 187 तो उर्दू में 44,
आर्थिक रूप से गरीब के लिए 103 तो उर्दू में 24, आर्थिक रूप से गरीब महिला के लिए 104 और उर्दू वालों के लिए 25, आरएफ में 62 तो उर्दू में 15, अनुसूचित जाति महिला व पुरुश के लिए 166 तो उर्दू के लिए 40-40।
इसी प्रकार अनुसूचित जन जाति के लिए 10 उर्दू के लिए 3, महिला के लिए 11 व उर्दू के लिए 2, अनारक्षित 416 तो उर्दू में99 और अनारक्षित महिला 416 व उर्द में 99 पद खाली हैं।इसी प्रकार, स्नातक ग्रेड में उर्दू के 36, संस्कृत के 133, सामाजिक विज्ञान के 70, गणित विज्ञान के 70, हिन्दी के 200 और अंग्रेजी के मात्र 78 पदों पर बहाली होनी है।
इसमें भी सामान्य पिछड़ा से लेकर अनुसूचित जाति तक के शिक्षकों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए जो नियम पहले से थे, वही सब लागू होने की उम्मीद है।
Very good news
Very nice