बिहारशरीफ, नालंदा । जिले के चार प्रखंडों के दर्जनों गांवों के लोगों को टूटी-फूटी सड़कों पर चलने से शीघ्र ही निजात मिलेगी। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के हरनौत डिवीजन ने 39 टूटी-फूटी सड़कों को कायाकल्प करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस साल के अंत तक सड़कों को चकाचक कर दिया जायेगा।
1356 लाख की लागत से बनेगी सड़कें
इन 49 सड़कों के निर्माण पर ग्रामीण कार्य विभाग 1356.216 लाख रुपये खर्च करेगा, जिससे कुल 59.871 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। इसके अलावा सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पांच वर्षों तक टूटी-फूटी सड़कों का मरम्मत कार्य भी संवेदक द्वारा किया जायेगा।
ग्रामीण कार्य विभाग के हरनौत डिवीजन में टूटी-फूटी सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सात ग्रुपों में बांटा गया है। इन सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गयी है। इसकी पूरी प्रक्रिया माह के अंत तक पूरी कर लिये जाने की संभावना है।
59.871 किमी लंबी सड़क का होगा निर्माण
ग्रामीण कार्य विभाग के ग्रामीण सड़कों के निर्माण का कार्य एजेंसी है। वर्षो पुरानी सड़कें जो पूरी तरह टूट-फूट गयी हैं। कहने को तो सड़क है, लेकिन पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वैसी सड़कों की मरम्मत कर कायाकल्प करने की मुक्कमल व्यवस्था विभाग ने की है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया माह के अंत तक पूर कर ली जायेगी। साथ ही जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में संवेदक को कार्य का आवंटन कर शुरू करने का निर्देश दिया जायेगा।
ग्रामीण कार्य विभाग के हरनौत डिवीजन ने की पहल
रामेश्वर प्रसाद सिंह, (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, ग्रामीण कार्य विभाग हरनौत डिवीजन) हरनौत चंडी थरथरी एवं नूरसराय प्रखंड के कई गावों की टूटी-फूटी सडको का कायाकल्प करने के लिए निविदा प्रकाशित की गयी है. इन प्रखंडों में कुल 59.87 किमी लंबी सड़क बनायी जायेगी जिस पर विभाग 1356.216 लाख रुपये खर्च करेगा। मौसम ने साथ दिया तो दिसंबर तक सभी 39 सड़कों को चकाचक कर दिया जायेगा ।
I Sanjay Kumar village Amirbigha po+ps Asthawan District-Nalanda just would like to bring to your notice that even after 74 yrs of independence of our country, there is no road connectivity to our village, more than 500 people residing in our village.All surrounding villages have road connectivity but our village has been ignored.
What is your village name