नालंदा न्यूज़, बिहारशरीफ। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच लोग अनलॉक-4 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिलावासियों की लापरवाही व जिला प्रशासन की उदासीनता से स्थिति कठिन होती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 139 पहुंच चुकी है।
अगर हालात ऐसे ही रहे तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में और तेजी से बढ़ोत्तरी से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोग शहर के बाजारों में सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क लगाने की अनिवार्यता की लगातार अनदेखी कर रहे हैं।

सड़कों पर अनलॉक होते जा रहे लोग
न तो दुकानदार और न ही खरीदार मास्क लगा रहे हैं और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं। बाइक सवार भी लगातार इसकी अनदेखी कर रहे हैं, दुकानें खोलने के लिए बनाये गये नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है। दुकानों में न तो हैंडवॉश की व्यवस्था है और न ही सैनिटाइज करने की सामग्री उपलब्ध है।
फुटपाथी दुकानदार भी इस बहती गंगा में धड़ल्ले से हाथ धो रहे हैं। तंबाकू व गुटखा खाकर लोग जहां- तहां थूक रहे हैं। ऑटो पर सवारियों को बैठाने के नियमों की अनदेखी हो रही है।

बाजारों में बिना मास्क के घूम रहें हैं लोग
शहर के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों भरावपर, महात्मा गांधी सड़क मार्ग, रांची रोड, पुलपर, नयीसराय, सोहसराय, रामचंद्रपुर, खंदकपर सभी जगह इसी तरह का नजारा दिख रहा है। बाइक से तीन सवारी बिना मास्क लगाये फर्राटे भर रहे हैं। शहर में कुछ चीजों पर प्रतिबंध के बाद सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू हो गयी हैं।
गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस संबंध में गाइड जारी कर उसका अनुपालन करना आवश्यक बताया गया है, लेकिन लोग इन गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं।
व्यवसाय कार्य या दैनिक दिनचर्या से निकलने वाले अधिकतर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वाहनों पर चलने वाले भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोक पाना असंभव हो रहा है।
क्या कहतें है अधिकारी
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस छींकने, खांसने या छूने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से चला जाता है। इसलिए मास्क लगाना व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है।