बिहारशरीफ । सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल उपलब्ध हो सके, इसके लिए पंचायती राज विभाग ने करीब 2400 वार्डो के हर घर में नल का जल पहुंचाने का कार्य कर दिया है। निर्बाध रूप से सभी को पेयजल उपलब्ध हो सके, इसके लिए वार्डों में लगी मोटर में आइओटी डिवाइस लगाना आवश्यक है।
सूबे का पहला जिला नालंदा है, जहां के सरमेरा प्रखंड की मलावां पंचायत के वार्ड संख्या 8 में लगी मोटर में आइओटी डिवाइस लगाया गया है। गांव में नल का जल पहुंचाने के लिए जिन वार्डो में मोटर लगी हुई है और वैध विद्युत कनेक्शन लिया गया है, उसी मोटर में आइओटी (इंटरनेट ऑफ थींग्स ) लगाया जायेगा। इसके लिए 1300 वार्डों में वैध विधुत कनेक्शन लिया गया है। वैसे सभी वार्डों में आइओटी लगाया जायेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नालंदा मो शोएब का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजना के तहत लगायी गयी मोटर में डिवाइस लगाने का कार्य सरमेरा के मलावां पंचायत से शुरू हो गया है। इस डिवाइस के लग जाने से ग्रामीणों द्वारा झूठा आरोप लगाने के बाद सीधे तौर पर पकड़ा जा सकेगा। डिवाइस लग जाने से मोटर चलाने का समय और पानी आपूर्ति की मात्रा का भी पता चल जायेगा। बहुत जल्द ही सभी वार्डों में लगे मोटर में डिवाइस लगा दिया जायेगा।
सरमेरा प्रखंड के मालवां पंचायत में लगाया गया डिवाइस
इसी क्रम में सरमेरा प्रखंड की मलावां पंचायत के वार्ड संख्या आठ में आइओटी डिवाइस लगाया गया है। इसके लिए एमेजन इंफोसोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को सभी 1300 वार्डों में डिवाइस लगाना है। इस मौके पर उपस्थित कंपनी के निदेशक अनिमेष अंकुर ने बताया कि इस डिवाइस में पांच विशेषताएं हैं, जिनमें मोटर चालू होते ही यह डिवाइस ऑटोमेटिक कार्य करते हुए संकेत देगा कि कितना पानी निकल रहा है और कितना देर तक मोटर चालू रहा।
साथ ही यह डिवाइस पिछले एक सप्ताह की पूरी विवरणी उपलब्ध करा देगा। मौके पर मलावां पंचायत के मुखिया विजय प्रसाद, वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, जिला पंचायती राज विभाग के सहायक अरस्तु कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Achha hai, but Bihar sharif ke (naisarai)Kalyanpur mohalla me to na motar laga huya hai or na hi koi water pump or iot devide to bhul hi jaiye. So aap se request hai ki koi madad kar sake to hum sabhi par aapka bahut upkar hoga. dhanyawad…