खुशखबरी,नालंदा में 574 लाख की लागत से बनेंगे 4 नये पुल, जानिए कहाँ होगा निर्माण ?

बिहारशरीफ। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सड़कें चकाचक बनायी जा रही हैं। साथ ही बड़े और छोटे पुल का निर्माण भी किया जाना है, ताकि बरसात में भी गांव के लोग सहज ढंग से आना-जाना कर सकें और बाढ़ की विभीषिका से भी गांव को बचाया जा सके।

बरसात के दिनों में आवागमन हो जाता था बंद

रहुई, हरनौत व हिलसा प्रखंड क्षेत्र में बरसात के मौसम में अधिक पानी नदियों में आ जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन हो जाती है, जिससे कई गांव के लोगों का आवागमन बंद हो जाता है। पुल निर्माण की मांग ग्रामीण कई वर्षों से करते आ रहे हैं, जिसे विभाग ने पूरा करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

574.71 लाख रुपये होंगे खर्च

इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग जिले के विभिन प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में चार पुल का निर्माण करायेगा। इस पर कुल 574.21 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। इस पुल निर्माण के लिए विभाग निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन चारों पुलों का निर्माण वित्तीय वर्ष 2021-22 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

रहुई प्रखंड क्षेत्र के सैदी गांव के बीच मध्य विद्यालय सैदल्ली एवं शिव मंदिर के निकट पंचाने नदी पर विभाग आरसीसी पुल का निर्माण करायेगा। इस पुल की लंबाई 27.35 मीटर की होगी, निर्माण कार्य पर 483.26 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। इसके रख-रखाव पर 9.66 लाख रुपये खर्च होंगे।

हिलसा एवं रहुई प्रखंड में बनेगा पुल

1. हरनौत डिवीजन के तहत थरथरी प्रखंड के खरजम्मा से बड़ी मठ पथ में नारायण गांव में सटे बलुआ नदी में ध्वस्त पुल की जगह पर नये पुल का निर्माण किया जायेगा। इस पुल के निर्माण पर 33 .726 लाख रुपये खर्च होंगे। इसकी लंबाई 20 मीटर होगी. इसके अनुरक्षण पर 0.70 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

2. इसी प्रकार हिलसा डिवीजन में हिलसा प्रखंड के बेलदरिया-दामोदरपुर पथ में गिलानीपुर तक के पथ में 29.10 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जायेगा। इसकी लंबाई 12.60 मीटर की होगी।

3. इसी प्रकार हिलसा प्रखंड के बलभद्रसराय के उत्तर पैक्स गोदाम से पश्चिम पइन में पुल का निर्माण 28 .63 लाख रुपये से की जायेगी। इसकी लंबाई 12 .60 मीटर होगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

रामेश्वर प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग, हरनौत डिवीजन, नालंदा) का कहना है कि विभाग सड़क निर्माण के साथ-साथ पुल-पुलिया का भी कार्य करता है। जिले के चार प्रखंडों में एक बड़ा पुल व तीन छोटे पुल का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो ससमय पुल का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

1 thought on “खुशखबरी,नालंदा में 574 लाख की लागत से बनेंगे 4 नये पुल, जानिए कहाँ होगा निर्माण ?”

  1. Yah katya bahut hi sarahniy hai, is se nalanda ke niwasiyo ko bahut hi labh hoga . Is se bihar sarkar framing ke prti sajag hai. Jai hind!

    Reply

Leave a Comment