Bihar Board Exam 2021: मैट्रिक का 18 से और इंटर का 19 अगस्त से भरा जाएगा परीक्षा फार्म, जानिए क्या है प्रोसेस

बिहारशरीफ | मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसके तहत आगमी 18-27 अगस्त तक मैट्रिक का जबकि 19-28 अगस्त तक इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. Bihar Board Exam 2021

विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म बिहार बोर्ड के वेबसाइट www.biharboard.online से डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है. विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरकर अपने-अपने स्कूल- कॉलेजों में जमा करेंगे. परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क का निर्धारण भी कर दिया गया है.

इंटर में 1220 और मैट्रिक में 830 रुपये परीक्षा शुल्क 

मैट्रिक के छात्रों को कम से कम 830 रुपये, जबकि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को कम से कम 1220 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. हालांकि सम्मुनत छात्रों को अधिक शुल्क देना होगा. छात्र अपने-अपने स्कूल-कॉलेजों से परीक्षा फॉर्म का शुल्क पता करने के बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जाएं,

नालंदा जिले के लगभग 50 हजार विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 50 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे. परीक्षार्थियों में अनुतीर्ण, सम्मुनत तथा कंपार्टमेंटल कोटि के भी विद्यार्थी शामिल होंगे. विद्यार्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों तथा फोटो आदि के साथ अपने स्कूल-कॉलेज में उपस्थित हों.

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

1 thought on “Bihar Board Exam 2021: मैट्रिक का 18 से और इंटर का 19 अगस्त से भरा जाएगा परीक्षा फार्म, जानिए क्या है प्रोसेस”

Leave a Comment