नालंदा में 300 करोड़ की योजनाओं का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, जानिए पूरी खबर

बिहारशरीफ | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नालंदा जिले में करोड़ो रुपये के सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया, जिसमें हिलसा अनुमंडल में 2 उच्चस्तरीय RCC पुल का शिलान्यास शामिल है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग के हिलसा डिविजन (Hilsa) के चार नये सड़कों का उद्घाटन किया, जिसकी कुल लंबाई 76.18 किमी की है. इन सड़कों के निर्माण कार्य पर पथ निर्माण विभाग 30342.25 लाख रुपये खर्च किया है.

वहीं पथ निर्माण विभाग के बिहारशरीफ डिवीजन (Biharsharif) के तहत कुल 8.75 किमी लंबी सड़क का उद्घाटन हुआ, जिस पर विभाग 18 करोड़ 23 लाख रुपये खर्च किये गये .

किस सड़क का हुआ उद्घाटन

1राजगीर बाइपास का निर्माण6.49 किमी129 करोड़ रुपये
2SH-7 के 22 वें किमी से 62 वें किमी तक उन्नयन कार्य40.24 किमी6232 .44 लाख रुपये
3हिलसा-रेड़ी-चिकसौरा-बांस विगहा पथ11.250 किमी3988 लाख रुपये
4NH-30A के रामघाट से बेरथू पथ के लच्छू विगह से बेरथू तक18.20 किमी7221.66 लाख रुपये
5सालेपुर-धमौली भाया दोसुत पथ8.75 किमी1823.23 लाख रुपये
6हिलसा-नूरसराय पथ के 13वें किमी में आरसीसी पुल का निर्माण626.51 लाख रुपये
7चंडी-थरथरी-बेन-छबिलापुर पथ के 9वें किमी में आरसीसी पुल निर्माण480.81 लाख रुपये

नालंदा जिले वासियों (Nalanda) को अच्छी और सुंदर सड़क की सौगात मुख्यमंत्री ने दिया है. इन सड़क एवं पुल-पुलिया के निर्माण पर कुल 332.72 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इन सड़कों के उद्घाटन एवं पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास होने से जिले वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है.

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment