सीएम ने किया बिहटा- सरमेरा स्टेट हाईवे का उद्घाटन, 296 करोड़ हुए खर्च

नालंदा/ बिहारशरीफ | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नालंदा जिले की कई सड़क योजनाओं का उद्घाटन तथा दो पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. जिन पथों का उद्घाटन किया गया है उनमें बिहटा- सरमेरा स्टेट हाईवे में डुमरी सरमेरा भाग के अलावा पथ निर्माण विभाग की जिले में छह सड़क परियोजनाएं शामिल हैं

बिहटा- सरमेरा स्टेट हाईवे-78 की कुल लंबाई 94 किलोमीटर है. प्रथम चरण में इसके डुमरी से सरमेरा खंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें नालंदा जिले में इस सड़क की लंबाई 47.50 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर 296.52 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बिहटा- सरमेरा स्टेट हाईवे-78 का निर्माण 12 दिसंबर 2015 को शुरू हुआ था और निर्माण कार्य पूरा 30 जून 2020 को हुआ है.

nalanda dm inspecting road construction

संवेदक BSCPL Infrastructure limited द्वारा इनका निर्माण कार्य किया गया है. इसमें एक रेल ऊपरी पुल, 1 वृहद पुल, 12 छोटे पुल, 8 पब्लिक अंडर पास, एक व्हीकल अंडर पास बनाये गये हैं. यह स्टेट हाईवे पूरी तरह से ग्रीन फिल्ड परियोजना है. इस पथ के लिए 60 मीटर चौड़ाई में भूमि का अर्जन किया गया है, जिससे भविष्य में इसे आठ लेन वाली सड़क में तब्दील किया जा सके.

इस पथ का उद्घाटन हो जाने से वाराणसी, बक्सर, आरा की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को पटना व बिहारशरीफ शहर में प्रवेश किये बिना मोकामा, जमुई, झारखंड व उत्तर-पूर्व के राज्यों में जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जायेगा.

इस पथ के निर्माण से बिहारशरीफ शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा तथा प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी. जिले के बिंद, परनामा, सोसंदी आदि गांवों के लोगों को नालंदा जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जायेगा. इस क्षेत्र के विकास व लोगों को रोजी- रोटी व रोजगार उपलब्ध कराने में भी यह स्टेट हाईवे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

इसके उद्घाटन के अवसर पर नालंदा जिला पदाधिकारी (DM Nalanda) योगेंद्र सिंह, पथ निर्माण प्रमंडल बिहारशरीफ (Biharsharif News) व हिलसा के कार्यपालक अभियंता, SH-78 सहित पथ निर्माण विभाग के अन्य अभियंता भी मौजूद थे.

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment