बिहारशरीफ/अस्थावां। अस्थावां थाना (Asthawan Thana) एरिया के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की उगामा शाखा में गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे पहुंचे एक सनकी युवक ने बैंक मैनेजर पर गोली दाग दी. हालांकि मैनेजर ने सुझबुझ व फुर्ती दिखाते हुए अपनी जान बचा ली और पिस्टल से निकली गोली बैंक की दीवार में जा लगी सरेआम इस घटना के बाद बैंककर्मियों में दहशत का माहौल है. ऐसे में बैंक में कभी भी ताला लग सकता है.
सूझबूझ दिखा मैनेजर ने बचायी जान
पीड़ित बैंक मैनेजर कैलाश कुमार चौधरी ने बताया कि उगामा गांव निवासी रामनंदन प्रसाद का पुत्र रवि राज उर्फ मुन्ना बैंक आया और 50 पीस मनरेगा खाता से संबंधित अपडेट करने के लिए देंते हुए पांच मिनट में इसे पूरा करने को कहा. पांच मिनट बाद वह दुबारा पहुंचा और सभी पासबुक अपडेट नहीं होने के कारण वह आक्रोशित हो गया और उन पर पिस्टल से गोली चला दी, जिसमें वह बाल- बाल बच गये. इससे पूरे बैंक में अफरातफरी मच गयी.
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, उगामा शाखा में हुई घटना..
घटना की सूचना उन्होंने अस्थावां थानाध्यक्ष (Asthawan Thana) को दी. रास्ते में वह जब प्राथमिकी दर्ज कराने थाने जा रहे थे, तो उक्त बदमाश ने उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी. इधर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
प्रेरणादायक वेबसाइट!