नालंदा/बिहारशरीफ | पंचाने नदी में अचानक पानी आ जाने से सोहसराय स्थित किसान सिनेमा के पास बना डायवर्सन करीब 10 फुट तक पूरी तरह से धंस गया. इससे मोगलकुआं से सोहसराय जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गयी. इससे शहरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान सिनेमा के पास पुराना पटना-रांची पथ पर पुराना जर्जर पुल को तोड़कर करोड़ों रुपये से नया पुल का निर्माण कार्य शुरू है.
इस पुल की निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड है. इस पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक रास्ते के लिए बगल से ही डायवर्सन बनाया गया है, जो पिछले छह महीने से चालू है. डायवर्सन से सिर्फ छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. गुरुवार की दोपहर में पंचाने नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. उम्मीद से अधिक पानी नदी से बहना शुरू हो गया, जिससे अपराह्ण करीब दो बजे एकाएक डायवर्शन निचे की ओर धंसने लगा.
आसपास और डायवर्सन से गुजरने वाले लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और देखते-देखते करीब 10 से 15 फुट लंबाई तक डायवर्सन धंस गया. वाहनों और आमलोगों के लिए तत्काल डायवर्सन पर से आना-जाना बंद कर दिया गया. यहां पुलिस बल की तैनाती दी गयी है. डायवर्सन के दोनों ओर बाँस-बल्ला, पटरा लगाकर बंद कर दिया गया है. फिलहाल साईकिल और पैदल आने- जाने वाले लोग निर्माणाधीन नये पुल पर से ही आना-जाना शुरू कर दिया है. पुल निर्माण निगम के पदाधिकारी व कर्मी स्थल पर पहुंच कर जायजा लेना शुरू कर दिये हैं और यातायात बहाल करे में जुट गये हैं.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।