नालंदा में बुधवार को फिर मिले 81 कोरोना संक्रमित, जानिए कहाँ कहाँ से आये हैं केस

बिहारशरीफ । नालंदा में बुधवार को भी विभिन्न जांच केंद्रों में कोरोना जांच का सैंपल लिया गया, जिसमें रैपिड एंटीजन किट से 1429 लोगों का जांच किया गया, जिसमें 81 लोग संक्रमित पाये गये।

हालांकि देर शाम तक आरटी-पीसीआर तथा ट्रू नेट से किये गये जांच में पाॅजीटिव पाये गये लोगों की संख्या अप्राप्त थी। प्रायः पाॅजीटिव पाये गये लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया हैं। बीते कल तक जिले में 2699 लोग संक्रमित पाये गये थे, जिनमें से 1557 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है।

1557 लोग हो चुकें है ठीक

अस्थावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में 80 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 6 लोग पाॅजीटिव पाये गये। संक्रमितों में से बलवापर, महम्मदपुर तथा हरगावां से एक-एक लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि एनएचएआई के चार कर्मी संक्रमित मिले है।

बिंद में 40 लोगों की जांच हुई जिसमें आंगनबाड़ी सेविका सहित दो लोग संक्रमित पाये गये है। हरनौत में भी 80 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया, जिसमें रेल कोच कारखाना के 55 लोगों का जांच किया गया। इसमें एक कर्मचारी संक्रमित पाये गये, जबकि पीएचसी में हुए 25 जांच में खरूआरा गांव के दो लोग संक्रमित मिले।

राजगीर में सीआरपीएफ सेंटर में की गयी जांच में 13 लोग पाॅजीटिव पाये गये। वहीं राजगीर पीएचसी में हुई 39 जांच में 2 लोग संक्रमित पाये गये। थरथरी में 72 लोगों का जांच किया गया, जिसमें पांच लोग संक्रमित पाये गये है।

सिलाव में 68 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। इनमें से दो का रिपोर्ट पाॅजीटिव आया है। इस्लामपुर में 51 सैंपल जांच किये गये, जिसमें एक बैंक कर्मी पाॅजीटिव मिला।

नूरसराय पीएचसी में 54 लोगों का सैंपल जांच किया गया, जहां तीन लोग संक्रमित मिले। मेयार में कोरोना के कई रोगी मिलने के बाद गांव को सील कर दिया गया है।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment