बिहारशरीफ | लाॅकडाउन का उल्लंघन आम बात हो गयी है। शहर के कई इलाकों में चोरी-छिपे दुकानें खोली जा रही है। मुख्य सड़कों पर भी शटर उठाकर दुकानदारी की जा रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं के बराबर हो रही है। स्थिति यह हो रही है कि देखादेखी के चक्कर में अन्य लोग भी दुकानें खोल और लगा रहे है।
ये भी पढ़ें: नालंदा में कहां और कब तक बनेगा फिल्म और आईटी सिटी… जानिए
शनिवार को शहर के वी-2 माॅल को खुला पाया गया, जिसके बाद प्रशासनिक अध्किारियों ने उसे सील कर दिया। संचालक से शो-काउज मांगा तथा स्पष्टीकरण पूछा है।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
Tags : Nalanda News, Biharsharif News, V2 Mall Biharsharif, Lockdown In nalanda