लहेरी के नए थानेदार सुबोध कुमार को बनाए जाने पर व्यवसायियों ने एसपी को दी बधाई

दीपक विश्वकर्मा | लहेरी के नए थानेदार सुबोध कुमार को बनाए जाने पर इलाके के व्यवसायियों बुद्धिजीवियों ने नालंदा के एसपी को बधाई दी है। दरअसल लहेरी थाना इलाका शहर का सबसे सेंसेटिव इलाका माना जाता है और इस इलाके में हमेशा विधि व्यवस्था की समस्या बनी रहती है। जिसे देखते हुए नालंदा के एसपी ने तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार को लहेरी थाने की कमान सौंपी है।

हम आपको बता दें सुबोध कुमार पूर्व में सोहसराय, थरथरी, चिकसौरा, इस्लामपुर और गिरियक में थानेदार रह चुके हैं। उसके बाद डीआईयू के प्रभारी बने और अब इन्हें शहर का अति संवेदनशील थाना लहेरी का थानेदार बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद नए थानेदार सुबोध कुमार ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कोविड- गाइडलाइन का अनुपालन कराना, विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना और गरीबों को न्याय दिलाना होगा।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment