दीपक विश्वकर्मा (नालंदा) | नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड के दिरीपर गाँव में शौचालय में जीवन यापन कर रही महिला की खबर मीडिया पर प्रसारित होने के बाद दादी और पोती की मदद के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह दीरीपर गांव पहुंची, जहां कौशल्या देवी और उनकी पोती तेज से मिलकर वह भावुक हो गयीं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली और मुझे दुख हुआ कि बूढ़ी मां के पास एक घर नहीं है उनके बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि 8 वर्षीय पोती के साथ गरीबी की जिंदगी बसर कर रहीं हैं। उन्होंने कौशल्या देवी को मकान बनवाने के लिए नगद राशि दी और उन्हें अपना मोबाइल नंबर देते हुए आगे भी मदद का भरोसा दिलाया।
साथ ही उन्होंने कौशल्या की पोती की पढ़ाई का खर्च उठाने का भी भरोसा दिया। हम आपको बता दें मीडिया पर खबर प्रसारित होने के बाद इस वृद्ध महिला के मदद के लिए कई हाथ बढ़ चुके हैं।