दीपक विश्वकर्मा (नालंदा) | अल्पसंख्यक आयोग द्वारा ₹83 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 14 क्लास रूम के निर्माण कार्य के लिए शनिवार को विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने कॉलेज का निरीक्षण कर कार्य शुरू करने का आदेश दिया।
इस मौके पर एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने नालंदा महिला कॉलेज की प्रिंसिपल मोसर्रत जहां के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तार रूप से चर्चा की। कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि बीते 18/9 /2020 को विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा पूर्व प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता के समय इस भवन का शिलान्यास किया गया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार से उम्मीद जताई जा रही है कि इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्मार्ट सिटी बिहार शरीफ के तहत ₹ 1 करोड़ 56 लाख की लागत से कॉलेज का जीर्णोद्धार कराने की योजना स्वीकृत हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वह कार्य भी शुरू हो जाएगा।