नालंदा | मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरामा पंचायत के खाड़े बिगहा गांव में बीती रात पूर्व के विवाद को लेकर अधेड़ की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मतलू पासवान के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पूर्व में गांव के ही रणजीत चौधरी से मृतक के पुत्र का विवाद हुआ था। जिसके बाद रंजीत चौधरी ने इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जिसके बाद रंजीत चौधरी ने मतलू पासवान को खाने-पीने के बहाने अपने घर पर बुलाया और सभी ने एक साथ शराब पी।
उसके बाद रणजीत चौधरी और उसके सहयोगियों ने मिलकर मतलू पासवान की गला दबाकर हत्या कर दी और गांव के बगल में ही शव को फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ऋषिकेश राज की रिपोर्ट