दीपक विश्वकर्मा (नालंदा) | बिहारशरीफ में चोरी की घटना नहीं रुक रही है। सक्रिय बदमाश आए दिन मकान और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। ताजा घटना बिहार थाना इलाके के सुंदरगढ़ में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर के घर की है। जहां बदमाशों ने घर से 16 लाख के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया।
बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार पटेल का पूरा परिवार श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पिछले दो दिनों से नवादा गए हुए थे। जहां से मंगलवार की सुबह लौटने पर घटना का खुलासा हुआ। उनके भाई और भाभी ने घर का ताला टूटा पाया और घर के गोदरेज में रखें 16 लाख के जेवरात और नगद रूपए गायब पाया। इस संदर्भ में उनके भाई ने बिहार थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार पटेल वर्तमान में सीआरपीएफ पुणे में पदस्थापित हैं, जबकि उनके बड़े भाई बिहारशरीफ एसडीओ ऑफिस में कलर्क के पद पर कार्यरत हैं। घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस चोरी की घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है |