बिहारशरीफ । नालंदा ग्रिड से रामचंद्रपुर पावर सब-स्टेशन को जोड़ने वाले रूट की लाइन में लॉकडाउन के दौरान करीब 26 खटाल 11 केवीए के बिजली तार चोरों ने काटकर लिया। इस संबंध में सब-कॉन्ट्रैक्टर द्वारा नालंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। क्रिब्स एजेंसी के सब-कॉन्ट्रैक्टर अमिताभ कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन के पूर्व इस रूट में बिजली का तार बिछाया जा रहा था। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद काम बंद हो गया था। इससे मजदूर व अन्य कर्मी अपने-अपने घर चले गये थे।
विभाग द्वारा काम करने के आदेश दिये जाने के बाद जब काम शुरू करने के लिए साइट पर पहुंचे तो करीब छह किलोमीटर के 26 खटाल बिजली के तार गायब पाये गये। उन्होंने बताया कि कुंडलपुर के रास्ते से मेंहदीपुर गांव के आगे तक पोल पर बिजली के तार गायब मिले। उन्होंने बताया कि इन 26 खटाल में करीब 8.40 लाख कीमत के बिजली तार की चोरी हुई है।