हिलसा (नालन्दा) : वैश्विक महामारी कोविड 19 के पॉजिटिव पाए गए हिलसा अनुमंडल के आला अधिकारी एवं अनुमंडलीय अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी होम क्वॉरंटीन हो गए हैं। दोनो अधिकारी के अपने सरकारी आवास पर होम क्वॉरंटीन होने की बात सामने आ रही है।
विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण चपेट में सबसे पहले अनुमंडल के एक बड़े पदाधिकारी आए थे। बुधवार को कोविड-19 से संबंधित उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसी दिन अपराह्न में अनुमंडल कार्यालय परिसर में उनसे संभावित संपर्क में आने वाले अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारियों, कर्मियों, चिकित्सकों समेत तकरीबन 4 दर्जन सरकारी कर्मियों का जांच के लिए सैंपल स्वस्थ कर्मियों द्वारा लिया गया था। उनमें से एक अनुमंडलीय अस्पताल के वरीय चिकित्सक की कोविड-19 की रिपोर्ट गुरुवार की रात पॉजिटिव आई थी।
प्रशिक्षु डीएसपी, चार थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिसकर्मी का सैंपल भेजा गया जांच को
अनुमंडल के प्रशासनिक अधिकारी एवं अनुमंडलीय अस्पताल के एक डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी, चार थानाध्यक्ष समेत 9 पुलिस पदाधिकारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करें बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले।