लॉकडाउन में पुराने कपड़ों को दे नया लुक

लॉकडाउन में जब आप बाहर नहीं जा पा रही हैं तो घर रहते हुए अपने पुराने कपड़ों को नया लुक दें, ताकि जब लॉकडाऊन खत्म हो जाए तो आपको बिना शॉपिंग किए भी अपना वार्डरोब नया ही मिले। इससे जहां आपका टाइम भी पास हो जाएगा, वहीं जिन कपड़ों को आपने रिजैक्ट कर दिया था, वे भी फिर से इस्तेमाल हो जाएंगे।

टी-शर्ट पर बनाएं फ्लोरल प्रिंट या लोगो

FLORAL PRINT T-SHIRT

किसी भी प्लेन, स्ट्राइप या पोल्का डॉट्स टी- शर्ट पर चाहे तो फैब्रिक पेंट से फ्लोरल पैटर्न बना लें। इससे आपकी टी-शर्ट को न्यू लुक मिलेगा। यदि आप यह नहीं कर सकती तो फ्लोरल प्रिंट वाला कपड़ा टी-शर्ट पर बेहद सफाई से स्टिच कर सकती हैं। यदि आपके पास घर पर फ्लोरल प्रिंट वाला फैब्रिक नहीं है, तो आप किसी और पुरानी ड्रैस से स्टाइलिश लोगो उतार कर भी अपनी टी-शर्ट पर जोड़ सकती हैं। यह स्टाइल भी आपकी टी-शर्ट को ट्रेंडी लुक देगा।

ड्रैसेज पर करें सीक्वेंस वर्क

Sequence Work Dress

कोई दो राय नहीं कि सीक्वेंस वर्क से ड्रैसेज और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगती हैं। आप भी सीक्वेंस वर्क से अपनी ड्रैसेज को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आप अंग्रेजी के शब्दों की शेप में इंब्रॉयड्री कर सकती हैं या फिर फ्लोरल एवं अन्य डिजाइन में भी इंब्रॉयड्री में सीक्वेंस वर्क कर सकती हैं। इस तरह का ट्रेंडी स्टाइल आपकी पुरानी ड्रैस को नया लुक लुक देगा।

  • लेस लगाएं

चाहें तो कुर्ते, टॉप, स्कर्ट, प्लाजो या फिर शॉर्टस पर अपनी इच्छानुसार बड़ी या छोटी लेस लगा कर उन्हें आकर्षक लुक दे सकती हैं। यह देखने में भी काफी कूल लुक देगी।

ड्रैस पर बनाएं पोल्का डॉट्स

Polka Dot Dress

अगर ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती तो किसी भी प्लेन टी-शर्ट, कुर्ते या शॉर्ट्स पर पोल्का डॉट्स वाला पैटर्न बना कर सकती हैं। यदि छोटे पोल्का डॉट्स पसंद हैं तो इन्हें पेंसिल से बनाएं और बड़े पोल्का डॉट्स के लिए बोतल के ढक्कन इत्यादि का इस्तेमाल करें। आप इसके लिए सिंगल से लेकर मल्टी कलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कट-आऊट पैटर्न से स्टाइलिश लुक

Cut out tshirt

आप चाहें तो अपनी किसी भी पुरानी टी शर्ट में कट-आऊट नैक पैटर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी टी-शर्ट में फ्रंट और बैक में गले के पास वाले हिस्से पर कटिंग कर लें तथा स्लीव्स को भी कोल्ड शोल्डर की तर्ज पर कट कर लें। यह लुक क्रिएट करना बेहद आसान है, बस इस बात का ध्यान रखें कि आगे और पीछे का डिजाइन सेम हो। आप चाहें तो इस तरह का पैटर्न अपनी टी-शर्ट की स्लीव्ज पर भी क्रिएट कर सकती हैं।

टी-शर्ट से बना सकती हैं मिडी स्कर्ट

T-shirt midi skirt

आप अपनी या अपने पति की पुरानी टी-शर्ट्स से मिडी ड्रैस बना सकती हैं। इसके लिए टी-शर्ट की स्लीव्स को काट कर अलग कर दें, इसके बाद गले के हिस्से को भी काट लें। यदि टी-शर्ट में कॉलर नहीं लगा और वह राऊंड नैक की है, तो आप उसे वैसे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इसके साइड के हिस्सों को सिल लें, जहां से स्लीज काटी हैं। यदि आप चाहें तो स्लीव्ज को अंदर की ओर भी फोल्ड कर सकती हैं ये पॉकेट का काम करेंगी। यह मिडी आप अपनी टी-शर्ट्स और फॉर्मल शर्ट के साथ आराम से पेयर कर सकती हैं।

टी-शर्ट पर बनाएं हार्ट

T-shirt heart

आप अपनी किसी भी पुरानी टी-शर्ट को सैंटर से हार्ट शेप में कट कर लें और अब कंट्रास्ट में दूसरे कलर का फैब्रिक लेकर उसे अंदर से स्टिच कर दें, यह स्टाइल भी खूबसूरत दिखेगा।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment