अजेय भारत न्यूज़ चैनल द्वारा टाउन हॉल में शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा तब और अब विषय पर सेमिनार का आयोजन

दीपक विश्वकर्मा | बिहारशरीफ के टाउन हॉल में अजेय भारत न्यूज़ चैनल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा तब और अब विषय पर आयोजित सेमिनार में शिक्षा जगत के कई जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन एनसीसी 38 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल राजीव बंसल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिक्षा जगत के लोगों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कुमार अमरदीप नारायण और सुश्री शगुन सिंह मौजूद थे। जबकि इस मौके पर मैनेजिंग एडिटर मृत्युंजय ठाकुर ग्रुप एडिटर रविंद्र भारती चैनल हेड सर्विसिंग समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों ने नालंदा के अतीत और वर्तमान की चर्चा की।

Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News

इस अवसर पर डैफोडिल पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया । देर शाम तक दर्शक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

इस मौके पर नालंदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो रामकृष्ण परमहंस,नालंदा महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रो मोसर्रत जहां, केएसटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक सिन्हा के स्थान पर उनके पुत्र हिस्ट्री के हेड ऑफ डिपार्टमेंट संजीत कुमार और उनकी पुत्र वधू सरकारी शिक्षिका सुषमा कुमारी ,सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ महेश प्रसाद सिन्हा ,नालंदा विद्या मंदिर के निर्देशक आशीष रंजन, शिक्षक व जिलास्तरीय ट्रेनर अजय कुमार, डेफोडिल पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्री रविचंद कुमार, उनकी धर्मपत्नी किसान कॉलेज की अकाउंटेंट रश्मि रानी, लाल क्लासेस के निर्देशक देवी लाल, लाल क्लासेस के रामनरेश सिंह उर्फ हनुमान सर ,लाल क्लासेस के अरुण विश्वकर्मा, विजकिड्स प्ले स्कूल के निर्देशक अजय कुमार,प्रिंसिपल सुश्री संतोष सिन्हा ,आर एस संस्कार स्कूल के निर्देशक व शिक्षाविद उमेश प्रसाद, संजीव टीचिंग सेंटर के निर्देशक संजीव कुमार और उनकी धर्मपत्नी कुसुम कुमारी, कॉम्पिटेटिव जोन के निर्देशक श्रवण कुमार, ए टू जेड फर्नीचर शोरूम के संचालक संजीव कुमार, एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी, स्टूडेंट प्वाइंट के निर्देशक विशाल कुमार ,आइडियासिटी न्यूज चैनल के निर्देशक आशीष कुमार, इंग्लिश बाय अविनाश गिरी, विमल कीर्ति, समेत कई गणमान्य लोगों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment