नालंदा न्यूज / Nalanda News | दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station) के शेखोपुर गांव (Shekhopur Village) में दहेज नहीं देने पर गर्भवती पत्नी को मारपीट कर घर से निकाले जाने (A pregnant woman is beaten up for not giving dowry in nalanda) की घटना घटी है. जख्मी संजीव कुमार की पत्नी ममता देवी है। पीड़िता का आरोप है साल 2020 में उसकी शादी हुई थी। पिछले कुछ महीने से पति व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था।
जब मायके वाले रुपए देने से इंकार कर दिया तो गुस्से में आकर पति, देवर और गोतनी ने मिलकर छत पर ले जाकर कड़ी धूप में दौड़ा दौड़ा कर पीटा। हैवानियत की हद तो यह हो गई कि कड़ी धूप में ही तब तक पिटायी करते रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गयी। उन लोगों की दबंगता के कारण आसपास के लोग भी उसे बचाने नहीं गए।
ये भी पढ़ें: बिहारशरीफ के 144 जगहों पर लगेंगे 550 सीसीटीवी कैमरे
वह 2 माह की गर्भवती भी है, इसका भी उन लोगों को ख्याल नहीं रहा। इस बात का पता जब मायके वालों को लगा तब उसके ससुराल पहुंच पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Biharsharif Sadar Hospital) लाया । थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है ।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।