बिहारशरीफ के 144 जगहों पर लगेंगे 550 सीसीटीवी कैमरे

बिहारशरीफ | शुक्रवार को नगर निगम बिहारशरीफ सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित बैठक में मुख्य रूप से शहर में लगाये जने वाले सीसीटीवी कैमरे की चल रही तैयारी पर केंद्रीत था. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने की.

इस मौके इस मौके पर नगर आयुक्त ने बताया कि आइसीसी-एमएसआइ के क्रियान्वयन को लेकर मेसर्स ऑरंज लिमिटेड के निदेशक अमित गौतम एवं कंपनी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गयी है. उन्होंने बताया कि शहर में लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरे का जिम्मा मेसर्स ऑरेंज लिमिटेड को दिया गया है. बैठक में विद्युत विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यापालक अभियंता उपस्थित थे.

नगर आयुक्त ने बताया कि मेसर्स ऑरेंज लिमिटेड को निर्देश दिया गया है कि उक्त योजना को ससमय पूरा करने को लेकर कार्य में प्रगति लाये. विधुत विभाग व पथ निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर शहर के चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें.

बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने कार्ययोजना की तैयारी व इससे संबंधित किये जा रहे सभी कार्यो का साप्ताहिक प्रतिवेदन निगम प्रशासन को समर्पित करें. गौरतलब है कि शहर विभिन्‍न महत्वपूर्ण 44 लोकेशनों पर  कुल 550 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. एक लोकेशन पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रावधान है.नगर आयुक्त ने बताया कि इस कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो इसका ध्यान रखा जाये।

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

5 thoughts on “बिहारशरीफ के 144 जगहों पर लगेंगे 550 सीसीटीवी कैमरे”

Leave a Comment