NALANDA NEWS | नालंदा जिले के कतरीसराय थाना पुलिस ने 4 साइबर ठगों (Cyber thugs of Katarisarai) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बीते दिनों थाना क्षेत्र के मैरा गांव (Maira Village Katarisarai) में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांव के दक्षिण नदी किनारे बगीचे में बैठ साइबर ठगी कर रहे 4 ठगों को गिरफ्तार कर लिया (4 cyber thugs arrested in nalanda) है। इन ठगों के पास से पुलिस ने 3 मोबाईल सेट सहित कई शहरों के नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर लिखा हुआ 40 ऑर्डरशीट बरामद किया गया है।
इस संबंध में कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन (Katarisarai Police Station Sharad Kumar Ranjan) ने बताया कि गुप्त सुचना के बाद नदी किनारे बगीचे में छापेमारी कर चारों ठगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन बरीठ गांव निवासी सोनू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व योगेन्द्र कुमार हैं वही एक संतोष कुमार चौधरी नामक साइबर ठग मैरा गाँव का रहने वाला है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी ठग बजाज फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर लोगो को ठगने का काम (Fraudulent loan application in the name of Bajaj Finance Company Ltd.) करते थे। ठगी करने के दौरान ही सभी को गिरफ्तार किया गया है।