नालंदा (दीपक विश्वकर्मा) | गिरियक थाना इलाके के बाराबीघा गांव में उत्पाद विभाग ने छापा मारकर ₹2 लाख के विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। शनिवार की प्रातः उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गिरियक थाना इलाके के बारा बीघा गांव में छापा मारा जहां जमीन के भीतर गाड़ कर रखे गए और कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किए गए हैं।
इस मामले में एक धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह छापेमारी की गई। जहां से दो लाख रुपए मूल्य के विदेशी शराब बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से शराब कारोबारी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए मंगाई गई थी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।