इस्लामपुर पश्चिमी के हेरथु गॉंव के 120 जीवित लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब

बिहारशरीफ (दीपक विश्वकर्मा) | पंचायत चुनाव में इस्लामपुर पश्चिमी के हेरथु गॉंव के 120 जीवित लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है। नाम गायब होने से इलाके के अल्पसंख्यक मतदाताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। इसके लिए  चुनाव आयोग को लिखित भेजा जा रहा है। लोगों लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर नाम नहीं जोड़ा गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

माले नेता मोहम्मद इमरान का कहना है कि वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार से हमें वंचित करने का काम किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में था और सभी लोगों ने वोट दिया था।  दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला परिषद इस्लामपुर पश्चिमी की पूर्व सदस्य सूरज देवी के जनसंपर्क अभियान के लिए टीम के सदस्य गांव पहुंचे।

इस मौके पर सूरज देवी के पति महेंद्र यादव का कहना है कि इलाके के लोगों के हर दुख सुख में मैं साथ रहा हूं यही कारण है कि सभी जाति धर्म समुदाय के लोग हमारे साथ हैं उन्होंने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मतदाताओं का नाम गायब कर दिया गया है |

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment