व्योम दीपांश | नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के बिलासपुर गांव में शनिवार की रात शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में दादा और पोता दोनों गोली लगने से जख्मी हो गए। यह फायरिंग उस समय हुई जब समधी मिलन की रस्म अदायगी हो रही थी। दोनों दादा-पोते को गंभीर हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी रुदल मांझी के घर से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल और गोली के खोखे बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर रुदल मांझी फरार हो गया है जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दरअसल लौकी मांझी की पुत्री की शादी थी जिसमें समधी मिलन का रस्म हो रहा था।
उसी दौरान रुदल ने श्री तांती और उनके पोते गुलटेन कुमार को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए मौका ए वारदात से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।