व्योम दीपांश की रिपोर्ट | नालंदा जिले के रहुई थाना में पुलिस कस्टडी में एक महिला ने थाना परिसर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। बताया जाता है कि देर रात महिला संत्री सो गई थी उसी का फायदा उठाकर इस महिला ने शर्म के मारे अपने दुपट्टे से खिड़की में फंदा लगाकर झूल गई।
महिला के आत्महत्या किए जाने पर नालंदा के एसपी ने संज्ञान लेते हुए महिला संत्री और ओडी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर पुलिस थाने के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
एसपी ने कहा कि यह पूरा मामला मानवाधिकार से जुड़ गया है इसलिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से लेकर सभी अनुसंधान मानवाधिकार के नियमानुसार की जाएगी। हम आपको बता दें बीते सोमवार को रुदल यादव की पत्नी अंजू देवी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
हालांकि महिला 3 बच्चों की मां है और प्रेमी भी शादीशुदा है। जब रुदल यादव ने अपनी पत्नी के बारे में उसके प्रेमी को फोन किया तो इसने उल्टे प्रेमी ने रुदल यादव के खिलाफ अपने परिवार से अपहरण के आरोप में की प्राथमिकी बिहार थाने में दर्ज करा दी। इधर जब रुदल यादव को पता चला उसके प्रेमी ने इसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया है तो यह फिर रहुई थाने में जाकर इस प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।
बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। रुदल यादव की पत्नी अंजू देवी प्रेमी का नाम है लव कुमार है। लव कुमार रहुई के मई फरीदा का रहने वाला है जबकि रुदल यादव रहुई थाना इलाके के सैदल्ली गांव का बताया जाता है