नालंदा में श्रद्धापूर्वक मां सरस्वती की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

नालंदा | सरस्वती पूजा के आज दूसरे दिन बिहारशरीफ के मोरा तालाब, बाबा मणिराम अखाड़ा, सोहसराय सूर्य मंदिर, कोसुक समेत अन्य तालाबों में पूजा अर्चना के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

आज अहले सुबह से ही विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों से माता की प्रतिमा को लेकर नाचते गाते तालाब किनारे जहाँ पूजा अर्चना के बाद लोगों ने पानी में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर वसंत के आगमन की बधाई दी।

विसर्जन के दौरान घाटों पर मेले से नजारा देखने को मिला। पुलिस प्रशासन द्वारा किसी अनहोनी की आशंका से निपटने के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग साथ साथ स्थानीय गोताखोर और पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है।

प्रतिमा विसर्जन करने आये श्रद्धालुओं ने कहा कि हमलोग नम आंखों से माता की विदाई एक बेटी की तरह इस आशा से कर रहे हैं कि माता हमलोगों को इसी तरह अपनी कृपा बनाए रखना और जीवन में कामयाब बनाना।

Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment