राजगीर (नालंदा)। इन दिनों बिहार पुलिस एकेडमी द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्त डीएसपी और सब-इंस्पेक्टरों को दी जा रही ऑनलाइन इ-क्लास को और परफेक्ट बनाने के लिए एकेडमी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। एकेडमी के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में आठ डिजिटल ऑपरेटर एंड कंट्रोलर को बैठाया गया है, जो दूर बैठे इंस्ट्रक्टर से विभिन्न जिलों के अनेक थानों में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को सीधे जोड़ रहे हैं और बखूबी इंस्ट्रक्टर तथा ट्रेनी के बीच ऑनलाइन प्रशिक्षण व इ-क्लास को अत्याधुनिक तरीके से लैपटॉप द्वारा हैंडल कर परफेक्ट बना रहे हैं।
ऑनलाइन प्रशिक्षण व इ-क्लास के माध्यम से आज सभी प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारियों को आइपीसी, सीआरपीसी, एविडेंस एक्ट, माइनर एक्ट, पुलिस ऑर्गेनाइजेशन, पुलिस मैन्यूअल, फोरेंसिक साइंस, आर्म्स ट्रेनिंग आदि विषयों की पढ़ायी करायी गयी, जिसमें इंस्ट्रक्टर के रूप में गेस्ट लेक्चरर रिटायर्ड डीजी पीएन नायर ने 60-62वीं बैच के कुल 25 प्रशिक्षु डीएसपी को इंट्रोगेशन टेविनिक की जानकारी दी।
इसके अलावा 2018 बैच के कुल 1600 वैसे प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों जो बिहार के विभिन्न जिलों के थाने में प्रतिनियुक्त हैं। उन सभी को इंस्ट्रक्टर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा व अजय कुमार ने सीआरपीसी, रिटायर्ड डीएसपी जमालुद्दीन द्वारा आइपीसी की जानकारी दी जा रही है।
वहीं, इंस्ट्रक्टर रहीं डीएसपी पूनम के अलावा अन्य इंस्पेक्टरों में निर्मल कुमार, संजय कुमार झा, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, बीबी मिश्रा, राघव सिंह, हरिमोहन सिंह व प्रशांत भारद्वाज शामिल रहे।