नालंदा जिले के 30 वार्डो में अधूरा पड़ा है नल जल का काम

बिहारशरीफ | नल जल योजना में गांवों के हर घर में पेयजल पहुंचाने के लिए पंचायती राज विभाग को 2146 वार्डों में पेयजल पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है, जिसमें 30 वार्डों में अब तक नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। सबसे दयनीय स्थिति हिलसा अनुमंडल की है। जबकि, बिहारशरीफ के 12 और राजगीर अनुमंडल के पांच वार्डों में कार्य शेष बचा हुआ है।

सात निश्चय योजना में नल जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के हर घर में पेयजल पहुंचाना है। इसके लिए पंचायतों के वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति को एजेंसी बनायी गयी है। इस योजना का कार्य एकंगरसराय प्रखंड के तीन, इस्लामपुर के छह, परवलपुर के दो, थरथरी के एक एवं चंडी के एक वार्ड में कार्य पूरा नहीं किया गया है।

हिलसा अनुमंडल 13 वार्डों में काम नहीं हुआ पूरा

जबकि बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई, सरमेरा प्रखंड के एक-एक वार्ड एवं हरनौत प्रखंड के आठ वार्डों में नल जल योजना का कार्य बचा हुआ है। वहीं, गिरियक, बेन प्रखंड के एक-एक वार्ड एवं सिलाव प्रखंड के तीन वार्डों में कार्य पूरा करना बाकी है। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम योगेंद्र सिंह ने सभी बीडीओ को सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में 15 जून तक कार्य को पूरा कर लेना है। इसके बावजुद पंचायतों के 30 वार्डों में कार्य पूरा नहीं हो सका है।

हरनौत प्रखंड के आठ वार्डों में नल जल का कार्य शेष

नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं करने के मामले को जिला पंचायती राज पदधिकारी मो शोएब ने गंभीरता से लेते हुए वैसे सभी मुखिया, जिनकी पंचायत में काम पूरा नहीं हुआ है, सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में 30 जून तक काम पूरा कर जिला कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सप्ताह में तीन दिन स्थल पर जाकर कार्य का मॉनीटरिंग करें.

Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment