बिहारशरीफ । गया का मशहूर तिलकुट खरीदने के लिये अब गया जाने की जरूरत नहीं है। गया बाजार की कीमत से वह मशहूर तिलकुट अब स्थानीय प्रधान डाकघर के काउंटर पर भी उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए दो प्रकार का तिलकुट चीनी वाला व गुड़ का तिलकुट प्रधान डाकघर के पोस्ट शॉपी काउंटर पर उपलब्ध है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रधान डाकघर के डाकपाल अमलेश कुमार ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा इस वर्ष गया जिले का मशहूर तिलकुट प्रधान डाकघर में ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक प्रधान डाकघर के पोस्ट शॉपी काउंटर से प्रधान डाकघर के पोस्ट शॉपी काउंटर पर गया निर्धारित दर से खरीद सकते हैं।
प्रधान डाकघर के पोस्ट शॉपी काउंटर पर गया का तिलकुट बेचने की हुई व्यवस्था
चीनी का बना व गुड़ का बना तिलकुट से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि चीनी से निर्मित तिलकुट के लिए ग्राहकों को प्रति 500 ग्राम तिलकुट के लिए 180 रुपये एवं गुड़ से निर्मित तिलकुट के लिए प्रति 500 ग्राम 185 रुपये अदा करना होगा। प्रधान डाकघर के पोस्ट शॉपी काउंटर से गया का तिलकुट बेचने के कार्य का सोमवार को शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डाककर्मी शैलेंद्र प्रसाद, राजू सिंह, ओम प्रकाश, संजय कुमार, संतोष कुमार, आलोक प्रखर सहित डाककर्मी मौजूद थे।