NALANDA : बिहार (Bihar) में इन दिनों अपराध की बहार आ गई है. आलम यह है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) में अपराधी बेखौफ हैं. नालंदा लोकसभा सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का गृह क्षेत्र है और इस सीट से JDU के टिकट पर चुनाव जीतकर आने वाले सांसद कौशलेंद्र कुमार (Nalanda M.P. Kaushlendra Kumar) को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद सांसद के परिजन और उनके समर्थक काफी हैरान हो गए. उन्होंने फ़ौरन पुलिस को इस मामले की सूचना दी.
मामला नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नालंदा लोकसभा सीट से लगातार 3 बार चुनाव जीतकर आने वाले JDU सांसद कौशलेंद्र कुमार (Nalanda M.P. Kaushlendra Kumar)को अपराधियों ने मर्डर की धमकी दी. जो जानकारी के निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार को अपराधियों ने फोन पर धमकाया. अज्ञात बदमाशों ने फोन कर सांसद को कहा कि उन्हें जान से मार देंगे.
मर्डर की धमकी मिलने के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार भी काफी भयभीत हो गए. उनके समर्थक भी काफी हैरान हो गए. उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना इस्लामपुर थाने को दी. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्लामपुर थाना की टीम ने धमकी देने वाले एक शख्स को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. इस शख्स ने सांसद को जान से मारने की धमकी क्यों दी, इसकी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार इस शख्स ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
Credit – First Bihar Jharkhand