नालंदा न्यूज़ | नवरात्रि (Durga Puja 2020) का पर्व इस साल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन नालंदा जिले (Nalanda News) में कोरोना संकट के कारण कहीं कोई उत्साह दिखायी नहीं पड़ रहा है. जिले की विभिन्न पूजा समितियों में भी कहीं कोई हलचल नहीं है. न तो किसी बड़े प्रतिमा निर्माता को बुलाया गया है और न तो कहीं पंडाल निर्माता ही नजर आ रहे हैं.
हालांकि मां दुर्गा के भक्तों में उत्साह की कोई कमी नहीं है. इस वर्ष अधिकांश श्रद्धालु अपने-अपने घरों में ही माता का कलश स्थापित करने की तैयारी में जुट गये हैं. शहर की कई पूजा समितियों द्वारा इस वर्ष प्रतिमा स्थापित नहीं करने का निर्णय लिया गया है. शहर में हर वर्ष बनने वाले भव्य पूजा पंडाल भी इस वर्ष नजर नहीं आयेंगे.
कोरोना को लेकर दुर्गा पूजा की विशेष तैयारियां नहीं
कई पूजा समितियों के अध्यक्षों ने बताया कि नालंदा जिले (Nalanda News) में कोरोना संकट के कारण बड़ी प्रतिमा स्थापित नहीं करने का निर्देश होने के कारण इस वर्ष दुर्गा पूजा (Durga Puja 2020) में माता की तस्वीर रखकर पूजा-अर्चना तथा नवरात्र का पाठ किया जायेगा. जिले में इस वर्ष दुर्गा पूजा में दशहरा मेले का भी आयोजन नहीं होगा. इस वर्ष 17 अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत होगी.
श्रद्धालु घरों में ही करेंगे माता की कलश स्थापना
नालंदा जिले (Nalanda News) के श्रद्धालु अभी से ही अपने-अपने घरों में कलश स्थापित करने की तैयारी में जुट गये हैं. घरों की साफ- सफाई, रंगाई-पुताई आदि का कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्र पाठ को लेकर ब्राह्मणों से आवश्यक परामर्श लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष पूरे नौ दिन की नवरात्र होगी।
इसे भी पढ़े – राजगीर में 89 लाख से बनेगा आदर्श राजकीय रेल थाने का भवन
नवरात्र 2020 का कार्यक्रम
17 अक्तूबर- कलश स्थापना
22 अक्तूबर – प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
23 अक्तूबर – महानिशा पूजा
24 अक्तूबर – महा अष्टमी पूजा
25 अक्तूबर – महानवमी पूजा
26 अक्तूबर – विजयादशमी
घोड़ा पर आगमन व भैंसा पर होगा गमन
धनेश्वर घाट मंदिर के पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण पांडेय ने बताया कि इस वर्ष मां दुर्गा (Durga Puja 2020) का आगमन घोड़ा पर तथा गमन भैंसा पर रहा है. इसलिए माता के आगमन का फल शुभ है. जबकि माता का गमन शुभ नहीं है. उन्होंने बताया कि फिर भी माता के भक्तों को घबराने की जरूरत नहीं है. माता हमेशा अपने भक्तों के प्रति सहानुभूति रखती हैं तथा उसका कल्याण करती हैं.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।