राजगीर (नालंदा)। 70 दिनों बाद एक जून से राजगीर से खुलकर दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। राजगीर रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि राजगीर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन एक जून से पूर्व की भांति होगा।
टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गया है। जबकि राजगीर से चलने वाली अन्य ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। अभी फिलहाल स्लीपर कोच के साथ ही ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन में कोई भी सामान्य कोच नहीं होगा। जेनरल डिब्बा में भी बैठने के लिये रिजर्वेशन लेना होगा।
सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले लोग ही ट्रेन का सफर कर सकेंगे। वेंटिंग टिकट पर यात्रा करने अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल अनारक्षित और तत्काल टिकट की कोई व्यवस्था नहीं होगी। वहीं 30 जून के पहले से बुक हुए सभी आरक्षित टिकटों को रद्द कर दिया गया है।