बिहारशरीफ में 55 सड़क निर्माण की योजनाओं पर काम शुरू

बिहारशरीफ। ग्रामीण क्षेत्रों में टोले में रहने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सड़कों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इसी सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के बिहारशरीफ डिवीजन में 118 सड़क तथा पुराने सड़कों के मेंटेनेंस के तहत 203 योजनाओं पर कार्य शुरू किया गया।

लॉकडाउन लागू होने से इन सभी योजनाओं के निर्माण कार्य को बंद करना पड़ा। सरकार के आदेश के बाद 20 अप्रैल से कार्य शुरू किया गया, जिसमें प्रतिदिन 280 मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराकर पुनः सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसमें अब तक करीब 3200 मजदूरों को काम दिया गया।

ग्रामीण कार्य विभाग ने सरकार से मिले निर्देश के बाद लॉकडाउन की अवधि में 118 सड़क निर्माण की योजनाओं में से 55 योजनाओं पर कार्य शुरू कराया है, जिससे प्रतिदिन करीब 280 मजदूरों को काम मिल जाता है। सड़क निर्माण में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने का निर्देश संबंधित संवेदक को दिया गया है।

ग्रामीण कार्य विभाग के बिहारशरीफ डिवीजन में पीएमजीएसवाइ एक में 6, पीएमजीएसवाइ 2 में 3 तथा पीएमजीएसवाइ के तहत ही ही तीन पुलों का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। जबकि राज्य की 43 सड़क योजनाओं पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। सड़क निर्माण कार्य शुरू करने से बड़ी संख्या में मजदूरों को कार्य मिलना शुरू हो गया है। इससे अब तक करीब 3200 श्रमिकों को रोजगार मिल गया है।

ग्रामीण कार्य विभाग के बिहारशरीफ डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में करीब 55 योजनाओं पर कार्य शुरू किया गया है, जिसे निर्धारित तय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment