बिहारशरीफ में रोटरी क्लब ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी राहत

दीपक विश्वकर्मा | कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में रोटरी क्लब ऑफ़ बिहारशरीफ ने बुधवार को ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत कर कोरोना पीड़ितों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना के तादाद को देखते हुए इस ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गयी है। नालंदा में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए रोटरी क्लब ने यह कदम उठाया है।

दरअसल इस ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत 10 सिलेंडर से की गई है। जिसे कोई भी पीड़ित व्यक्ति सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी देकर इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी लोगों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इस मशीन के माध्यम से बगैर ऑक्सीजन के मरीजों को हवा के जरिए ऑक्सीजन मिलेगी। यह मशीन इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ की तरफ से उपलब्ध कराई गई है।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार, अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सचिव डॉ मनोज कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन एसके बबलू, डॉ शशि भूषण कुमार, अरुण कुमार उपाध्याय, धीरज कुमार, रंजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष शिवानी नंदिनी, प्रोजेक्ट चेयरमैन जयारानी, समेत रोटरी बिहारशरीफ इनरव्हील और रोटरेक्ट क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment