Nalanda में डबल मर्डर से सनसनी, मां-बेटे की मिली लाश.. जानिए पूरा मामला

Nalanda | नालंदा जिले के सरमेरा थाना (Sarmera Police Station) क्षेत्र के मालवां गांव (Malama Village) स्थित जिभी खंधा में मां बेटा का श’व मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों शवों की पहचान मालवां गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी कविता देवी और उसके बेटे के रूप में की गई है। शव मिलने की सूचना पाकर पहुंची पुलि’स (Police) ने शव को पानी से बाहर निकालकर मामले की जांच में जुट गई है।

दोनों शव दो से तीन दिन पुरानी है। पानी में रहने के कारण शव फूल गया है और उससे दुर्गंध भी आने लगी है। हैरानी की बात ये है कि मृतका के पति घर छोड़कर फरार हो गया है। मृतका के ससुराल में उसकी सास मौजूद है। दो-तीन दिनों से दोनों के लापता होने की सूचना थाने में भी नहीं दी गई है। ग्रामीणों की मानें तो पप्पू याद’व ने आज अहले सुबह बेटे के शव को निकाल’कर पानी से बाहर रखा था। मां बेटे के शव मिलने की सूचना पर मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।

कुछ अन्य ग्रामीणों ने कहा कि मृतका अक्सर अपनी मायके जाती थी। जिस रास्ते से दोनों का शव बरामद हुआ है। वह रास्ता शॉर्टकट पड़ता था, हो सकता है कि भागने के क्रम में गहरे पानी में बच्चे के साथ गिर गई हो, जहां डूबने से उसकी मौ’त हो गई। घर में सिर्फ मृतका की सास मौजूद हैं।

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हरनौत थाना इलाके के रहने वाले मृतका के मायके वालों से संपर्क किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Source – Etv Bharat

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment