पटना | देश की मशहूर फिल्म निर्माता कम्पनी कार्निवाल मोशन फिल्मस द्वारा हिन्दी वेब सिरिज “रणक्षेत्र” का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शूटिंग आगामी सितम्बर माह से उत्तर प्रदेश मे होगी। 10 एपिसोड की यह पूरी वेब सिरिज की शूटिंग लखनऊ और अयोध्या के आसपास होगी। इस वेब सिरिज मे मुख्य किरदार की भूमिका मे भारत सरकार मे संवैधानिक पद धारण कर चुके एवं थियेटर आर्टिस्ट चौधरी विजय कुमार है।
इसके साथ ही इस वेब सिरिज मे देश के नामी-गिरामी कलाकार काम कर रहे हैं। इस वेब सिरिज का विषय लीक से अलग हटकर है। जिसमे दिखलाया गया है कि बदला एक कला है जो धर्म, जाति, राजनीति से परे है। ये कला बदसूरत है लेकिन स्वभाविक है, इस कला में कुरूक्षेत्र ही रणक्षेत्र है जहां कानून भी कायदे में रहता है।