नालंदा में सेना भर्ती न निकलने पर युवाओं ने किया सड़क जाम

NALANDA NEWS (नालंदा न्यूज) : रोजगार के सवाल को लेकर सरकार हमेशा बैकफुट पर रही है। यही आलम है कि हमारे देश में बेरोजगार युवाओं की तादाद बढ़ती ही जा रही है। बावजूद सरकार रोजगार की बात कहते नहीं थकती है। इसी बेरोजगारी के कुनबे के दर्द को आगे बढ़ाते हुए रविवार के अहले सुबह आक्रोशित छात्रों ने सरमेरा-बिहटा स्टेट हाईवे 78 को 1 घंटे तक जाम कर हंगामा किया।

हंगामा करने वाले छात्रों में हवनपूरा, रामपुर, भंडारी जगतनंदनपुर गांव के छात्र शामिल हैं। आक्रोशित छात्रों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार आर्मी की बहाली (सेना भर्ती) नहीं निकलने से छात्रों में मायूसी देखी जा रही है, जबकि छात्रों के तरफ से आर्मी की बहाली को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है।

लेकिन बहाली नहीं निकलने के कारण तैयारियां धरी की धरी रह जा रही है। हालांकि बीपीएससी की परीक्षा को देखते हुए छात्रों ने थोड़ी नरमी भी दिखाई। यही कारण रहा कि आक्रोशित छात्रों ने 1 घंटे के अंदर ही जाम को हटा दिया। हालांकि पुलिस सड़क एक घंटे तक जाम रहने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई।

छात्रों ने केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार से रोजगार की मांग करते हुए कहा कि दोनों सरकार हम छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्दी आर्मी समेत कई विभागों में वैकेंसी निकालें, ताकि हम युवा बेरोजगार को काम मिल सके।

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment