BPSC 67th Exam: नालंदा में 37 केंद्रों पर शामिल होंगे 25320 अभ्यर्थी

NALANDA NEWS (नालंदा न्यूज) : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC 67th Exam) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आठ मई को किया जायेगा. परीक्षा को लेकर नालंदा जिले में कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 33 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में जबकि चार परीक्षा केंद्र राजगीर अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये हैं. आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक किया जगा. परीक्षा से जुड़े तमाम अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को 11:00 बजे पूर्व से ही जांचोपरांत परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को समय से पूर्व अपने- अपने केंद्रों पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

BPSC की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा नालंदा जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा स्टैटिक मजिस्ट्रेट, ऑब्जर्वर तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसी प्रकार सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की तैनाती की जाएगी. परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने कहा कि जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनमें
नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ में -1000,
किसान कॉलेज सोहसराय में -900,
केएसटी कॉलेज, सोहसराय में -1050,
टाऊन हाई स्कूल बिहारशरीफ में -600,
सदानंद इंटरमीडिएट कॉलेज में – 520,
बड़ी पहाड़ी हाईस्कूल, बिहारशरीफ- 500,
आदर्श प्लस टू विद्यालय बिहारशरीफ – 650,
एसएस बालिका विद्यालय बिहारशरीफ -500,
नेशनल हाईस्कूल शेखाना- 600,
पीएल साहू प्लस टू विद्यालय सोहसराय -570,
सोगरा हाईस्कूल बिहारशरीफ में -300,
कन्या मध्य विद्यालय कमरूद्दीगगंज में -400,
मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर में – 520,
देवशरण महिला कॉलेज सोहसराय -550,
कैरियर पब्लिक स्कूल रांची रोड में – 650,
SPM कॉलेज बिहारशरीफ में – 1100,
जेपी इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में – 1200,
RPS पब्लिक स्कूल कचहरी रोड में – 1500,
जवाहर कन्या उच्च विद्यालय झींगनगर में – 500,
आरपी एस पब्लिक स्कूल, मकनपुर में -1000,
सोगरा कॉलेज, गगनदीवान में -550,
एसएसएम सेकेंड्री स्कूल कागजी मोहल्ला में -1200,
पीसीपी इंटर कॉलेज, अर्जुन नगर में – 520,
डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगला स्थान में – 800,
डीएवी पब्लिक स्कूल, पावरग्रीड कैंपस में – 600,
नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ में – 300,
पीएमएस कॉलेज, पहड़पुरा में – 750,
ब्रिलिएंट कॉन्वेंट सुंदरगढ़ में – 550,
सेंट जोसेफ एकेडमी, खंदकपर में – 900,
गुरूकुल विद्यापीठ, पटेलनगर, नईसराय में -50,
नालंदा विद्या मंदिर, पतासंग में – 500,
आशामेमोरियल स्कूल, कचहरी रोड में -400,
कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में – 700,
सरस्वती विद्या मंदिर हसनपुर, राजगीर में -800,
आरडीएच प्लस टू विद्यालय, राजगीर में – 750,
पीटीजेएम कॉलेज, राजगीर में – 520,
आदर्श मध्य विद्यालय राजगीर में – 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर करायी जायेगी वीडियोग्राफी

परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 11:00 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र में केंद्र अधीक्षक को छोड़कर किसी भी अन्य वीक्षक या कर्मी के पास मोबाइल रखना वर्जित होगा।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों प रपरीक्षा प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व से परीक्षा के दिन तक के लिए परीक्षा केंद्र के 500 गज के गोलार्ध में दंड प्रक्रिया संहिता की घारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा आदेश लागू किया जाएगा. परीक्षा के दिन बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के आने की संभावना होगी। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के लिए विशेष यातायात व्यवस्था से संबंधित रुट लाइनिंग करना सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिहारशरीफ के 144 जगहों पर लगेंगे 550 सीसीटीवी कैमरे

जिला कंट्रोल रूम की स्थापना

परीक्षा के सुगम संचालन के लिए जिलास्तरीय नियंत्रण का दूरभाष संख्या 06112- 235288 पर कार्यरत रहेगा. डीपीओ स्थापना (शिक्षा) को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में अलग से सुरक्षित दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं.

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर गुरूवार को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन पे मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को इस दौशन परीक्षा के स्वच्छ एवं पूर्णतः कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये.

आयोग के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए भी निर्देश जारी किये गये हैं. कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा भवन में मोबाईल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी आदि किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करेंगे. इसी प्रकार परीक्षा में एक-दूसरे परीक्षार्थी को प्रश्नों का उत्तर बताना, उत्तर पुस्तिकाओं तथा चीट-पुर्जे, नोट बुक आदि का आदान-प्रदान करना, कदचार की श्रेणी में माना जायेगा. ऐसी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा.

परीक्षार्थी परीक्षा में काली अथवा नीली बॉल प्वाइंट पेन का ही इस्तेमाल करेंगे. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाईन्स का पालन करते हुए किया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर एक बड़े बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थियों को ही सीट आवंटित की जायेगी. इसी प्रकार एक बेंच से दूसरे बेंच की दूरी कम से कम 3 फिट रखना अनिवार्य है। परीक्षार्थी तथा वीक्षक मास्क तथा सेनिटाईजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे।

Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment