दीपक विश्वकर्मा | बिहारशरीफ के नालंदा महिला कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रचार्य मोसरत जहां ने सभी देशवासियों को ख़ासकर नालन्दा वासियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक के साथ ही एक महान शिक्षक थे। उनके आदर्शों पर चलना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। जबकि इस मौके पर कॉलेज की बरसर डॉ पुष्प लता कुमारी, प्रोफ़ेसर कनिका मंडल प्रोफेसर नागमणि कुमार, प्रोफेसर रामधनी पाल, आशिया प्रवीण, डॉ भारती कुमारी, नौशाद आलम, राणा प्रताप सिंह, करण द्विवेदी के अलावे अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया l