रोटरी क्लब तथागत का पहला अधिष्ठापन समारोह संत जोसेफ एकेडमी में धूमधाम से मनाई गई

बिहारशरीफ (दीपक विश्वकर्मा) | खंदक पर स्थित संत जोसेफ एकेडमी के सभागार में शनिवार की रात्री रोटरी क्लब तथागत का अधिष्ठापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जोन 11 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरीयन आर पी सिंह, विशिष्ट अतिथि डीस्टीक 3250 के संजीव कुमार ठाकुर, पुर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा की रोटरी क्लब जनकल्याण के कार्यो मे हमेसा कार्य करती है जिसके कारण आज विश्व भर मे रोटरी क्लब फैल चुका है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्री ठाकुर ने रोटरी क्लब के क्रिया कलापों को विस्तार पूर्वक लोगों के बीच रखा। पूर्व अध्यक्ष रो दिनेश कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कहा की रोटरी क्लब तथागत 24 फरवरी को 48 सदस्यों के साथ चार्टर्ड मिला था जिसके बाद रोटरी क्लब तथागत द्वारा कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें पौधारोपण , वैक्सीनेशन मास्क वितरण आदी शामिल है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने रोटरी का सदस्य क्यों बने विषय पर चर्चा करते हुए कहा की रोटरी वह संस्था है जो जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहता है ।रोटरी से हमें लोगों को जानने पहचानने का मौका मिलता है जिस कारण रोटरी में हमें नए साथी मिलते हैं । रोटरी क्लब से जुड़ने पर परोक्ष या अपरोक्ष रूप से विकास होता है जिस कारण रोटरी के सदस्यों में लगातार वृद्धि हो रही है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए अध्यक्ष रोटेरियन अशोक कुमार ने कहा की रोटरी क्लब तथागत में जो मुझे जिम्मेवारी दी है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

वहीं नये सचिव जोसेफ टी टी ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा की रोटरी क्लब तथागत आने वाले समय में कई तरह के जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट लेकर आएगी जिससे समाज का विकास होगा। इस मौके पर पुराने अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा नए अध्यक्ष एवं सचिव को विधिवत रूप से कार्य करने को लेकर कॉलर का परिवर्तन किया गया। कार्यक्रम में 6 नए सदस्यों को सामील किया गया जिससे रोटरी क्लब तथागत में सदस्यो की संख्या बढकर 53 हो गया।

इस मौके पर आए हुए लोगों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इनरव्हील एवं रोटरी तथागत के महिला सदस्यों द्वारा स्वागत गान एवं अनाबेंड की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन अमित कुमार भारती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब राजगीर , नवादा, नालंदा, शेखपुरा, रोटरी क्लब बिहार शरीफ, रोटरेक्ट क्लब, इनरव्हील तथा रोटरी सहेली के पदाधिकारी एवं सदस्य समेत के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment